अल्टीमेट कराटे लीग : यूपी रिबेल्स सहित मुंबई, पुणे और पंजाब की टीम सेमीफाइनल में


लखनऊ: मेजबान यूपी रिबेल्स सहित मुंबई निन्जास, पुणे डिवाइन और पंजाब फाइटर्स ने अल्टीमेट कराटे लीग (यूकेएल) के आठवे दिन लीग मुकाबलों के बाद अंको के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
मैच के बाद अंक तालिका में यूपी रिबेल्स, पुणे डिवाइन, पंजाब फाइटर्स और मुंबई निन्जास के 15-15 अंक रहे लेकिन कुल स्कोर के आधार पर यूपी की टीम 566 अंक के साथ पहले पायदान पर रही. वही पुणे (504) दूसरे, पंजाब (498) तीसरे और मुंबई निन्जास (378) चौथे पायदान पर रहा.
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आज खेले गए मैच में पंजाब फाइटर्स ने यूपी रिबेल्स को 113-83 से हराया. इसमें पंजाब की टीम से स्टार फाइटर और पोलैंड के विश्व चैंपियन डेविड रोजोवस्की सीजन में तीसरी बार मैन ऑफ द मैच बने. इस मैच में यूपी के रोहित तिवारी चोटिल होने की वजह से आज नहीं खेल पाए .
दिन के दूसरे मैच में पुणे डिवाइन ने एक रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु किंग्स को 95-90 से मात दी. मैच में बेंगलुरु किंग्स के उमेश साकेत सर्वाधिक स्कोर करते हुए मैन ऑफ़ द मैच बने. वही फ्लोरिन प्रिकोब (रोमानिया) को रेड कार्ड दिया गया।

सेमीफ़ाइनल लाइनअप (11 दिसंबर) :-

  • पहला : यूपी रिबेल्स बनाम मुंबई निन्जास
  • दूसरा : पुणे डिवाइन बनाम पंजाब फाइटर्स

Comments